views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को
जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें चंदेरिया रोड पर बढ़ती धूल, अवैध पार्किंग एवं ट्रांसपोर्ट वाहनों की अनियमित खड़ी गाड़ियों पर नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रोड पर वाइट लाइन के बाहर कोई वाहन खड़ा न किया जाए, अन्यथा संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग एवं इंडस्ट्रीज कंपनियों को भी अवैध पार्किंग और ट्रांसपोर्ट संचालन पर विशेष निगरानी एवं ड्राइवरों का रिकार्ड रखने के निर्देश दिए।
साथ ही पीडब्ल्यूडी एवं नगर परिषद को आदेशित किया गया कि चंदेरिया रोड एवं आजोलिया का खेड़ा सड़क मार्ग की मरम्मत, सफाई एवं धूल नियंत्रण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं, ताकि आमजन को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावदभाटा ) विनोद मल्होत्रा यूआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य संबंधित विभागों एवं इंडस्ट्रीज के अधिकारी उपस्थित रहे।