views
सीधा सवाल। कपासन। आर.एन.टी. पी.जी. कॉलेज, कपासन के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा एकदिवसीय एनपीटीईएल एवं स्वयं कोर्स जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण मंचों एनपीटीईएल (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संवर्धित शिक्षण कार्यक्रम) एवं स्वयं पोर्टल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में एनपीटीईएल की प्रोजेक्ट प्रबंधक एवं आईआईटी कानपुर की प्रोफेसर डॉ. अंगना सेनगुप्ता ने विद्यार्थियों को एनपीटीईएल एवं स्वयम पोर्टल की उपयोगिता, कोर्स चयन की प्रक्रिया, प्रमाणपत्र प्राप्ति की विधि तथा इन कोर्सों से होने वाले शैक्षणिक एवं व्यावसायिक लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इन प्लेटफार्मों के माध्यम से विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्राध्यापकों द्वारा तैयार किए गए कोर्स निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने ज्ञान और कौशल को निखार सकते हैं। प्राचार्य डॉ. एस एन ए जाफरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन शिक्षण मंच विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे कोर्स विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं, उच्च शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में विशेष लाभ प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे एनपीटीईएल और स्वयम जैसे मंचों पर निःशुल्क पंजीकरण कर अपनी शैक्षणिक
प्रगति को नई दिशा दें। एनपीटीईएल स्पोक पर्सन प्रतीक बैरागी द्वारा मुख्य वक्ता डॉ अंगना सेनगुप्ता को पुष्प गुच्छ, मोमेंटो एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मोइनुद्दीन छिपा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष दीपक कुमार नलवाया द्वारा व्यक्त किया गया। सेमीनार में महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ वसीम खान, सचिव नीमा खान एवं सिजेन वसीम खान, महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।