views
सीधा सवाल। बस्सी। तहसील के उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है इसके निर्माण को लेकर 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में सभी ग्राम वासियों द्वारा नया
बस स्टेण्ड तेजाजी चौक पुरानी पुलिस चौकी के यहा दिया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि 10 नवंबर से 17 नवंबर तक यह धरना चलेगा अगर इसके बाद भी सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया तो जन आक्रोश जन आंदोलन में बदल जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार जब धरना प्रदर्शन करने की बात सोशल मीडिया पर चली तो इसको लेकर जनप्रतिनिधि गुट वालों ने जहां उप जिला चिकित्सालय बनना था वहीं जेसीबी मंगा कर निर्माण कार्य शुरू करने का दिखावा करते हुए ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करने से रोक दिया लेकिन अब कहना है कि इस बार धरना प्रदर्शन बड़ी संख्या में और बिना किसी आश्वासन के किया जाएगा अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा काम शुरू होने के बाद ही यह धरना स्थगित किया जाएगा। बताया जाता है कि पिछले सरकार द्वारा बस्सी तहसील में उप जिला चिकित्सालय की घोषणा होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी लेकिन इसके निर्माण कार्य को लेकर त्रिकोणीय नेताओं में उलझ कर रह गया लगता है कि ऐसी बड़ी उपलब्धि मिलने के बाद कही उप जिला चिकित्सालय का निर्माण नहीं हुआ तो यह उपलब्धि हाथ से ना निकल जाये।