views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत जलिया एवं डल्ला किशनपुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर ग्रामीण सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट एवं पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। सहायक शिविर प्रभारी लक्ष्मण लाल खटीक, विकास अधिकारी, निम्बाहेड़ा तथा घनश्याम जरवार, तहसीलदार के निर्देशन में प्रातः 10 बजे से शिविर की कार्यवाही प्रारंभ हुई, जिसमें ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आमजन को लाभ पहुंचाने एवं समस्याओं का निस्तारण किया। शिविर में विभागों की लाभकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए बैनर, पोस्टर एवं सूचना सामग्री प्रदर्शित की गई तथा पात्र व्यक्तियों को मौके पर योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।
ग्राम पंचायत जलिया एवं डल्ला किशनपुरा में पट्टा वितरण किए गए, साथ ही नामान्तरण, खाता शुद्धि के प्रकरणों का निस्तारण करने तथा आपसी सहमति से विभाजन के प्रकरण भी निपटाए गए।
इस अवसर पर पंस सदस्य हीरालाल जटिया, बाबूलाल धाकड़, रघुनाथ सिंह सेमलिया, पूर्व सरपंच गोपाल धाकड़, जलिया ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि अम्बालाल मीणा आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस अवसर पर शिविर के लाभार्थियों ने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से आमजन को दी जा रही राहत एवं सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया।