views
चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाने में एक विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। आरोपित ने विवाहिता से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिए जिससे उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर शहर के एक नमकीन व्यवसाई के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
कोतवाली सीआई तुलसीराम ने बताया कि एक प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें मजिस्ट्रेट कॉलोनी गांधीनगर निवासी संजय पुत्र प्रभुलाल पटवा छिपा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि गत 24 सितंबर को पुत्री के जन्मदिन के कारण श्री जी नमकीन पर कॉल कर 30 किलो नमकीन की आवश्यकता बताई। फोन संजय पटवा ने उठाया, जिसने स्वयं को प्रार्थिया के पति का दोस्त बताया। अगले दिन आरोपित उसके घर के बाहर आया और फोन कर दिया कि मैं बाहर खड़ा हूं। इस पर प्रार्थिया ने गेट खोल कर पति के बाहर होने की बात कही। इस और आरोपित ने पानी पिलाने को कहा। प्रार्थिया पानी लेने गई तो आरोपित मकान में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसने वीडियो भी बना लिए। वीडियो वायरल की धमकी देकर आरोपित आए दिन फोन पर प्रार्थिया से अश्लील बातें करना लगा तथा घर आकर दुष्कर्म भी किया। एक बार बोजुंदा से आगे होटल पर ले जाकर भी दुष्कर्म किया। आरोपित से परेशान होकर प्रार्थिया ने अपने मुंह बोले भाई को इसके बारे में बताया। मुंह बोले भाई के दिलासा देने पर प्रार्थिया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। कोतवाली पुलिस ने आरोपित संजय पटवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले की जांच कोतवाली सीआई तुलसीराम की और से की जा रही है। इधर, जानकारी मिली है कि संजय पटवा के शहर में नमकीन का व्यवसाय है।