252
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव छापरी में दंपति के साथ मारपीट करने के आरोप में मां बेटे के विरुद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज किया गया ।पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार कपासन थानांतर्गत छापरी निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र सीता राम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को वह तथा उसकी पत्नी गंगा देवी खेत पर काम कर रहे थे। उउस दौरान धनराज जाट पुत्र रतन लाल तथा उसकी मां सुंदर बाई ने आकर उसके तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान सहायक पुलिस उप निरीक्षक दुर्गालाल के जिम्मे किया।