views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जीआरपी चित्तौड़गढ़ पुलिस ने उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन (19328) में यात्रा कर रही महिला के पर्स से मोबाइल व नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी किया गया वीवो कंपनी का मोबाइल फोन जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये है, बरामद कर लिया गया है।
प्रकरण 3 सितंबर 2025 की रिपोर्ट का है, जिसमें उदयपुर से रतलाम यात्रा कर रही प्रिया गोस्वामी का मोबाइल और 1000 रुपये ट्रेन में कोच के अंदर चोरी हो गए थे। मामले की जांच सीईआईआर पोर्टल और कॉल ट्रेसिंग के आधार पर की गई।
थाना चित्तौड़गढ़ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोहन उर्फ सोनू बंजारा, निवासी गोवर्धनपुरा, थाना बिजौलिया, जिला भीलवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की और चोरी किया गया मोबाइल पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट अजमेर में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।