views
भूपालसागर ब्लॉक की 80 से अधिक आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं ने लिया भाग, प्रभावी शिक्षण पद्धतियों का हुआ आदान-प्रदान
सीधा सवाल। भूपालसागर।
राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, भूपालसागर में रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, भूपालसागर के संयुक्त तत्वावधान में आंगनवाड़ी शिक्षिका मेला का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर शाला पूर्व शिक्षा को प्रभावी बनाने तथा शैक्षिक एवं खेल संबंधी कार्यों में नवाचारों को साझा करना रहा। मेले में ब्लॉक की लगभग 20 आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शाला पूर्व शिक्षा पर आधारित विभिन्न थीमों के अनुसार आकर्षक स्टॉल लगाए। इन शिक्षिकाओं ने अपने-अपने स्टॉल पर थीम आधारित शिक्षण कार्यों एवं गतिविधियों का प्रभावी डेमोंस्ट्रेशन (प्रदर्शन) प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के साथ किए जाने वाले शैक्षिक एवं खेल संबंधी कार्यों को साझा करना तथा प्रभावी शिक्षण पद्धतियों का आदान-प्रदान करना रहा। शिक्षिकाओं ने अपने दैनिक कार्य की रूपरेखा और गतिविधियों को रोचक ढंग से प्रदर्शित किया, जिससे उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नए विचार और प्रोत्साहन मिला।
अधिकारियों ने किया अवलोकन एवं मार्गदर्शन
कार्यक्रम के अवलोकन हेतु सीबीईओ कार्यालय भूपालसागर से अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह चुंडावत उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सीडीपीईओ श्रीमती राजकुमारी कुमावत और श्रीमती पूजा ने भी मेले का अवलोकन किया। अधिकारियों ने शिक्षिकाओं द्वारा किए गए प्रभावी कार्यों की सराहना की तथा आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मेले के प्रभावी संचालन एवं क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की भूपालसागर टीम ने सफलतापूर्वक संभाली। इस मेले के माध्यम से ब्लॉक की समस्त 80 से ज्यादा आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं को शाला पूर्व शिक्षा के संबंध में सीखने और अपनी शिक्षण पद्धतियों में नवाचार लाने का उत्कृष्ट अवसर प्राप्त हुआ। यह आयोजन बच्चों के प्रारंभिक विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।