views
7 दिन में नहीं हुआ कोई निर्णय तो जन आंदोलन की दी चेतावनी
सीधा सवाल। बस्सी। तहसील के तेजाजी चौक स्थित नया बस स्टैंड पुरानी पुलिस चौकी के नीचे आज प्रातः 11 से 1 बजे तक उप जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कार्यो ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य जब तक शुरू नहीं होता तब तक यह धरना प्रदर्शन 7 दिन तक प्रतिदिन 11 से 1 बजे तक चलेगा. इसके बावजूद भी प्रशासन अगर किसी भी बात पर निर्णय नहीं लेता है तो 7 दिन बाद धरना प्रदर्शन आंदोलन में बदल जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की रहेगी। आगे भी धरना प्रदर्शन चालू रहने के लिए प्रदर्शनकारियों ने ग्रामीणों एवं तहसील क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक धरना स्थल पर आने का आग्रह किया।इस मौके पर विश्वनाथ प्रताप सिंह, राव यशवर्धन सिंह, सत्यनारायण तेली ,बंटी मूंदड़ा ,अनिल कोठारी मोनू व्यास, सुभाष पुरोहित, सौरभ कोठारी, शाहिद हुसैन ,अहमद हुसैन, शीतल नामधराणी, मोहम्मद बरकाती, आबिद हुसैन, राजेंद्र सिंह गहलोत, राधेश्याम खटीक, कमल खटीक, महेंद्र सिंह, भेरू सिंह, रोनी चावला, फुरकान, अशोक भट्ट, दौलत रैगर, पुरण सिंह, कालू सुथार, मुकेश रैगर, विनीत पुरोहित, सनी राइवाल, शुभम सिंह, सद्दाम, फ़िदाऊल मुस्तफा ,श्याम भोई, मिठूलाल मीणा, जगदीश माली ,जगदीश पायक, श्याम सिंह राठौड़, विराट चावला, कोमल खटीक ,सागर खटीक, मुश्ताक, मोइनुद्दीन ,किशन सुथार, शुभम सोनी, गुलाम,सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।