views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ के सचिव सुनील कुमार गोयल द्वारा को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंती में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ न्याय क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 7 प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण द्वारा भी भाग लिया गया। उक्त कार्यक्रम में सचिव गोयल द्वारा उपस्थित विद्यार्थीगण को विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ नैतिक ज्ञान व कानूनी जानकारी भी प्राप्त करने पर जोर दिया। विद्यार्थियों को पोक्सो अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम एवं मोटर वाहन अधिनियम के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी कोमल खत्री एवं दिव्यांश मीणा ने भी इस अवसर पर जानकारी प्रदान करते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किये एवं विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित भारती गहलोत पैनल अधिवक्ता एवं काउंसलर द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए सच्चे मन व निष्ठा के साथ समर्पण भाव से पढाई करने व गुरूजनों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया। संदीप सेठिया प्रो-बोनो अधिवक्ता द्वारा विद्यार्थियों को नागरिक शिष्टाचार के बारे में जानकारी देते हुए देश का सभ्य, ईमानदार एवं संस्कारीपूर्ण नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश चिमनानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कल्पना गहलोत व्याख्याता द्वारा भी उपस्थित अतिथिगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरणा देने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश व्यास द्वारा उपस्थित अतिथिगण का आभार जताते हुए विद्यार्थियों को उक्त कार्यक्रम से अत्यंत लाभ प्राप्त होना व जीवन में सकारात्मक मार्गदर्शन प्राप्त होना व्यक्त किया। इस दौरान शिविर में विद्यालय के अन्य कर्मचारीगण भारती झा, निर्मला कुमावत, स्वाति दाधीच, प्रभा शर्मा, राधा शर्मा, लोकेन्द्र सिंह राव, राजमल सुखवाल, रेणू शर्मा, गायत्री टॉक, रितिका एवं शिरीन उपस्थित रहे।