views
सीधा सवाल। भूपालसागर। ये वो धरा है मेवाड की जंहा चंदन को तलवार के निचे सूला दिया मां पन्नाधाय ने यह वाक्य पुलिस उपाधीक्षक हरजीलाल यादव ने मुख्य बस स्टैंड स्थित श्रीनाथ वाटिका मे संचालित एस्पिरेंट एजुकेशन संस्थान भूपालसागर मे आयोजित बालिकाओं के प्रशिक्षण बैठक मे व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में 70 बालिकाओं सहित संस्थान अध्यक्ष डॉ क्षितिज कूमार श्रीवास्तव, स्थानीय प्रशासक ( सरपंच ) प्यारचंद भील, एएसआई जमना, शिखा मेडम,सूरक्षा सखीया एंव संस्थान परिवार मौजूद रहे। डिप्टी यादव ने बालिकाओ को साइबर ठगी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एंव बालिकाओं को इससे बचने के उपाय बताये इसी के साथ संस्थान अध्यक्ष डॉ क्षितिज कुमार ने संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी देकर बताया की संस्थान गत काफी वर्षों से भूपालसागर मे संचालित है जंहा बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ कई प्रकार की गतिविधियों से परिपूर्ण किया जा रहा है वर्तमान मे शुल्क वाले कोर्स चल रहे जिससे बालिकाओं को काफी फायदा मिल रहा है जो पढाई छोड़कर घर बैठने को मजबूर है उनको इस कोर्स द्वारा संस्थान नोकरी दिलाकर भविष्य उज्जवल बना रहा है। नया बैच लगभग इस महिने में चलने की संभावनाएं बन रही है जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चूके हैं।