views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने अधिकारियों व जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर में डॉक्टरों ने जवानों की विभिन्न बीमारियों की जांच की और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए सुझाव दिए। पुलिस कर्मियों के रक्तचाप और शुगर की भी जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों के स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के कैंपों का आयोजन करने का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना है ताकि पुलिस कर्मी स्वस्थ रहे। इस स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिविर में विभिन्न प्रकार की रक्त जांच (Blood Tests), ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर जांच, नेत्र परीक्षण (Eye Check-up), दंत परीक्षण (Dental Check-up), सामान्य स्वास्थ्य परामर्श, आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथी निदान एवं उपचार किये गए।
शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी व एलोपैथिक सभी प्रकार के उपचार उपलब्ध थे। एमपी बिरला हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में निशुल्क परामर्श शिविर में डॉक्टर मधुप बक्शी व अन्य सहयोगियों ने पुलिस कर्मियों की विभिन्न जांचे कर उपचार किया।
कैंप में मौजूद चिकित्सकों ने जहां पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न बीमारियों से संबंधित मेडिकल चैकअप किया वहीं उन्हें स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। चिकित्सकों ने कहा कि मौसम परिवर्तन के चलते खानपान का विशेष ध्यान रखें तथा फास्ट फूड आदि का सेवन करने से बचें।
स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 250 अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की रक्त जांच (Blood Tests), ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर जांच, नेत्र परीक्षण (Eye Check-up), दंत परीक्षण (Dental Check-up), सामान्य स्वास्थ्य परामर्श, आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथी निदान एवं चिकित्सकीय सलाह दी गयी।
इस अवसर पर एएसपी सरिता सिंह, भगवत सिंह हिंगड़ व डीएसपी विनय चौधरी, शिवप्रकाश टेलर, शिवन्या सिंह, हरजी लाल, बद्रीलाल, अंजली सिंह, शंकर लाल, विनोद कुमार व जिले के समस्त थानों के थानाधिकारी सहित पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर, लाइन आरआई अनिल पांडे एवं जिले के कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा उनके परिजन मौजूद रहे।