views
अपराधियों से सख्ती से निपटने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व सड़क दुर्घटना में कमी लाने पर की चर्चा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्टी ली। अपराध गोष्टी पुलिस लाईन स्थित अन्वेषण भवन में आयोजित की गई। विशेषकर जिले में कानून व्यवस्था, अपराधियों से सख्ती से निपटने, पेडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, अपराध नियंत्रण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा की। इससे पूर्व एसपी ने पुलिस लाईन में जवानों की संपर्क सभा लेकर उनकी समस्याएं जान उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
गोष्ठी के आरंभ में पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने जिले में पिछले वर्षों की तुलना में जिले में अपराध के आंकड़ों को देखते हुए अपराध प्रबंधन एवं इन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। गंभीर प्रकृति के अपराधों को शीघ्र पंजीबद्ध कर खुलासा करने, अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध प्रभावी सख्त कार्यवाही करने, मेला त्योहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त कमजोर वर्गों पर अपराध के पेंडिंग प्रकरणों व छः माह से अधिक पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश थानाधिकारियों को दिये। ई साक्ष्य, ई सम्मन, ई एफआईआर, संगठित अपराध, अपराधियों की संपत्ति कुर्की व जब्ती के बारे में चर्चा की गई।
एसपी त्रिपाठी ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों एवं न्यायालय से घोषित स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने सहित अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। जिले में महिला अत्याचार व कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराधों में कमी आने पर पुलिस अधिकारियों की सराहना की। वहीं संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाने व वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के निर्देश भी दिए।
अपराध गोष्ठी से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में आयोजित संपर्क सभा मे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद किया। पुलिस कर्मियों ने अपनी निजी व सामुहिक समस्या से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया, जिनका शीघ्र निस्तारण करने का एसपी ने आश्वासन दिया। संपर्क सभा मे एसपी ने पुलिस कर्मियों को पुलिस ड्यूटी के दौरान अनुशासित रह कर अपना कर्तव्य करने, अवैध गतिविधियों में संलिप्त नही रहने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने व स्वयं स्वस्थ रह कर अपने परिवार को स्वस्थ रखने पर विशेष चर्चा की।
इस अवसर पर गोष्ठी में एसपी मनीष त्रिपाठी के अलावा, एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, रावतभाटा के भगवत सिंह सहित जिले के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी व कार्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।