views
सीधा सवाल। डूंगला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डूंगला पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर घोषित "राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस" पर ब्लॉक लेवल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में कुल 242 मरीजों का उपचार किया गया। महिला एवं किशोरियों की जांच, एनसीडी स्क्रीनिंग, खून की कमी (एनीमिया) की जांच, टीबी की जांच, गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप, मातृ एवं शिशु सुरक्षा, आभा आईडी पंजीयन, एमसीपी कार्ड वितरण, निक्षय पंजीयन, परिवार नियोजन सामग्री का प्रदर्शन, एंटी लार्वल एक्टीविटी का प्रदर्शन, आईसीटीसी परामर्श सहित अन्य सुविधाएं दी गई।
शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डा हरिओम चौधरी, डॉ अभिषेक पालीवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ संजय मीणा डॉ रोहिताश मीणा, डॉ ओपी मीणा , डा प्रीतिका दंत चिकित्सक एवं उपजिला सीएचसी के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सेवाएं दी गई ,
तथा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश कुमार झिंगोनिया द्वारा किया गया।