views
सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील के घाटा क्षैत्र के निंबोदा पंचायत में सरकारी योजनाओ से वंचित ग्राम परपडिया पहुंचे। ध्यान देने योग्य बात है कि जहां स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं निंबाहेड़ा विधानसभा में, कनेरा घाटा उपतहसील के, निंबोदा पंचायत में स्थित परपटिया ग्राम जो कि भारत एवं राजस्थान सरकार की आधारभूत मूलभूत योजनाओं से आज भी वंचित है,जैसे खेती के लिए कृषि भूमि, रहने के लिए मकान,पेयजल,बिजली एवं शिक्षा आदि सभी सरकारी योजनाओ से वंचित है, जहां परपडिया ग्राम वासी केवल एक चरवाहे की भांति जिंदगी जी रहे हैं और पशु पालकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।परपडिया वासियों की इस पीड़ा को देखकर उनके दुख को दूर करने के लिए वैसे तो विधायक श्रीचंद कृपलानी लगातार प्रयास करते रहे हैं और इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को विधायक कृपलानी व जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं पूरे प्रशासनिक महकमे सहित परपड़ियां गांव पहुंचे , उनकी पीड़ा सुनी और समझा कि किस तरह सरकार इनकी मदद कर सकती हैं ,इस पर चर्चा की गई प्रथम दृष्टया जमीन का मालिकाना हक देने हेतु वन विभाग अधिकारियों से बात कर उचित दिशा निर्देश जारी किए गए कि बरसो से वन भूमि में बसे लोगों को मुख्य धारा से किस प्रकार जोड़ा जाए ।जिला कलेक्टर द्वारा भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने कहा कि केवल चुनाव के समय नेता आते हैं, वादे करते हैं लेकिन समस्याओं का समाधान कभी नहीं हुआ। विधायक कृपलानी ने ग्रामवासियों की समस्याओं पर गहन चिन्ता करते उनके कष्ट निवारण पर उचित कार्रवाई हुई जिस पर ग्रामवासियों ने आभार जताया।विधायक कृपलानी के साथ उपखंड अधिकारी विकास पंचोली,विकास अधिकारी,नायब तहसीलदार भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़ ,नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नितिन चतुर्वेदी, देवकरन समदानी पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश चंद्र काबरा, गोपाल पहलवान, पूर्व सरपंच शंभू दान चारण ,मुकेश धाकड़, सुनील कोचवा,अर्जुन धाकड़ ,विनोद अहीर ,दिनेश धाकड़ ,रविन्द्र धाकड़, भीमसिंह ,भूरा लाल बंजारा ,दिनेश प्रजापत सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।।