views
घोसुण्डा में किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। खेलो से आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ता है। खेल दो देशों के मध्य नये संबंध स्थापित करने व संबंधों को प्रगाढ बनाने में सहायक होते है। इससे शरीर में उर्जा का संचार होता है तथा शरीर हमेशा चुस्त बना रहता है। वर्तमान में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। देश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक स्टेडियम बनकर तैयार हो चुके है, इसी का परिणाम है की वर्तमान में हमारे खिलाड़ी देश व विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या शुक्रवार को ग्राम घोसुण्डा में एसएस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामीणो को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने की।
आयोजक मण्डल के हर्षद दशोरा ने बताया की दिनांक 14 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आयोजित दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में डुंगला, बेगुं, भदेसर, ईडरा, सांवरियाजी, चित्तौडगढ़ व घोसुण्डा क्षेत्र की कुल 15 टीमें भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
इससे पूर्व विधायक आक्या के घोसुण्डा ग्राम में आगमन पर ग्रामवासियो द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी एवं फुलो की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक आक्या ने दीप प्रज्जवलन व खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता आरम्भ की घोषणा की। इस दौरान उन्होने वाॅलीबाल ग्राउण्ड में लाईटे लगवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा, घीसु भोई, चंद्रप्रकाश न्याती, राजु खोईवाल, हर्षद दशोरा, शुभम सुखवाल, जगदीश, यश खोईवाल, रवि खोईवाल, सुजल खोईवाल, चेतन खोईवाल, विशाल खोईवाल, अरविन्द तिवारी, मोहन सोनी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी ग्रामवासी उपस्थित थे।