views
सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कक्षा द्वितीय से बारहवीं तक के विद्यार्थियों हेतु बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रबंधक निदेशिका नीमा खान के निर्देशन में विभिन्न अन्तर्सदनीय प्रतियोगिताए आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में दोहा, कविता, आशुभाषण व पोस्टर बनाना मुख्य थे। बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक दोहे सुनाए गए व कविता पाठ किया गया। आशुभाषण के शीर्षकों पर भी विदयार्थियों द्वारा सबके सम्मुख आत्मविश्वास के साथ विचार रखे गए। रंगीन व संदेशपूर्ण पोस्टर भी आकर्षण का केंद्र रहे। कक्षा प्ले ग्रुप से प्रथम तक के विद्यार्थियों हेतु विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बालक-बालिकाओं द्वारा चाचा नेहरु पर कविताओं और गीत की प्रस्तुतिया दी गई। प्रतियोगताओं में निर्णायक की भूमिका विद्यालय प्रधानाचार्य राहुल जैन, मोहम्मद ताहिर तथा शिक्षिका स्वप्ना शर्मा द्वारा अदा की गई व साथ ही साथ विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रयास करने के संबंध में प्रेरित किया गया। संचालन शिक्षिका पूनम विजयवर्गीय व शिक्षक साहिल खान द्वारा किया गया। अंत में बच्चों को मनोरंजक व ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम का संयोजन गतिविधि प्रभारी पूर्णिमा बाबेल द्वारा किया गया।