views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के जलसागर बांध में डूबे 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव तीसरे दिन शनिवार दोपहर को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने ढूंढ निकाला। बुजुर्ग का शव पत्थर से बंधा हुआ था, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस अब विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र की डोराई ग्राम पंचायत के जलसागर गांव निवासी मोहनलाल पुत्र ऊंकार मीणा उम्र 65 वर्ष गुरुवार को शौच के लिए गया था। दोपहर तक वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। शाम को जलसागर तालाब पर मोहनलाल की चप्पल और बीड़ी का बंडल दिखाई देने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मोहनलाल का पैर फिसलकर पानी में गिरने की आशंका जताई थी। परिजनों की सूचना पर बेगूं पुलिस और चित्तौड़गढ़ से सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। शनिवार दोपहर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने मोहनलाल का शव बरामद किया। मोहनलाल के गले में पत्थर बंधा हुआ था, जिससे वह गहरे पानी में चला गया था। मोहनलाल का पत्थर से बंधा हुआ शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पत्थर से बंधा शव मिलने से मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। बेगूं पुलिस अब हर पहलुओं को ध्यान रखते हुए जांच में जुट गई है।