views
सीधा सवाल। बेगूं। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को बेगूं पुलिस थाने पर बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, थानाधिकारी शिवलाल मीणा की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और स्कूल के विद्यार्थियों ने सुबह साढ़े 9 बजे राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामुहिक गायन कर स्वदेशी संकल्प की शपथ ली। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस कानून एवं व्यवस्था) अनिल कुमार टांक द्वारा राज्य के सभी पुलिस थानों में सुबह साढ़े नौ बजे वंदे मातरम् कार्यक्रम और स्वदेशी संकल्प समारोह आयोजित करने के जारी निर्देशों के तहत शनिवार को बेगूं पुलिस थाने पर बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, थानाधिकारी शिवलाल मीणा की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, और स्कूल के विद्यार्थियों ने सुबह साढ़े 9 बजे राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामुहिक गायन कर स्वदेशी संकल्प की शपथ ली। बताया गया कि यह कार्यक्रम केवल पुलिस विभाग तक सीमित नहीं होकर बल्कि इसमें व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की गई है। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय सामुदायिक सम्पर्क समूह (सीएलजी) सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और स्कूल के विद्यार्थियों ने भी इस राष्ट्रभक्ति पूर्ण समारोह में हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय को मजबूत करना और नई पीढ़ी को राष्ट्रीय भावना से जोड़ना है। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों को पुलिस थाने की कार्यप्रणाली, कानूनी प्रावधान, पॉक्सो एक्ट, यातायात नियम और साइबर क्राइम अवेयरनेस के बारे में जानकारी दी गई।