views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 15 नवम्बर 2025 को जिले के सभी पुलिस थानों सहित पुलिस लाइन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बंकिमचंद्र चटोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य के समस्त पुलिस थानों में दिनांक 15 नवम्बर 2025 को "वंदे मातरम्" कार्यकम एवं "स्वदेशी संकल्प" आयोजित करने हेतु पुलिस मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुये। उक्त निर्देशों की पालना में दिनांक 15 नवम्बर 2025 को प्रातः 9.30 बजे जिले के समस्त पुलिस थानों व पुलिस लाईन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल में देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को सशक्त करना था। इस दौरान जिले के सभी वृत्त पुलिस कार्यालयों, थानों और पुलिस लाईन पर विशेष समारोहों का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कार्मिको के साथ सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्रों एवं स्कूल के विद्यार्थियों को भी सम्मिलित किया गया।
इन आयोजनों में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया। इस अवसर पर स्वयं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन में तथा जिले के वृत्त कार्यालय व थानों पर वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों ने उपस्थित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रहित, कानून-व्यवस्था और जन-सेवा के प्रति उसी उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया, जिसकी प्रेरणा वंदे मातरम् के भाव से मिलती है। पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा कि वंदे मातरम् गीत देशभक्ति, जनजागरण और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।
कार्यक्रम की सफलता और व्यापकता को दर्शाने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने एक विशेष पोर्टल तैयार किया है।