views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जलग्रहण घटक के तहत जिले में पंचायत समिति भदेसर की ग्राम पंचायत पीपलवास में सोमवार को वाटरशेड महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद
विनय पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले में 7 पंचायत समितियों में संचालित परियोजना क्षेत्रों में जलग्रहण विकास और संधारणीयता में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिये दिनांक 17 नवम्बर को भदेसर की ग्राम पंचायत पीपलवास, 18 नवम्बर को बड़ीसादड़ी की ग्राम पंचायत महूड़ा, 21 नवम्बर डूंगला की ग्राम पंचायत भाटोली बागरियान, 26 नवम्बर को निम्बाहेड़ा की ग्राम पंचायत मिण्डाना, 03 दिसम्बर को कपासन की ग्राम पंचायत करजाली, 5 दिसम्बर को भैसरोड़गढ़ की ग्राम पंचायत लुहारिया में एवं 10 दिसम्बर को पंचायत समिति भूपालसागर की ग्राम पंचायत कानड़खेड़ा में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया जावेगा।
अधीक्षण अभियंता वाटरशेड बद्रीलाल जाट
ने बताया कि इस महोत्सव के तहत परियोजना क्षेत्र में नवीन निर्माण कार्यो का भूमि पूजन, पूर्ण हो चुके कार्या का लोकार्पण, मिशन वाटरशेड पुनरूत्थान का शुभारम्भ एवं श्रमदान व पौधारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें।