views
सीधा सवाल। कपासन। शहर स्थित पीएमश्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचन संबंधित गतिविधियों में जन सहभागिता सुनिश्चित करने तथा युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी कपासन राजेश सुवालका द्वारा विद्यार्थियों एवं उपखण्ड के संस्था प्रधानों के साथ विशेष वार्ता आयोजित की गई।विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य यशवंत कुमार जागेटिया के अनुसार कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि एसआईआर केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक सशक्तिकरण का माध्यम हैं।इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग समाज को अधिक जागरूक, जिम्मेदार और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध बनाने में सहायक होगा तथा सटीक एवं अद्यतन मतदाता सूची के लिए वर्तमान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्यों के गणना पत्र भरने व फोटो बनवाने जैसे कार्यों में बीएलओ के साथ युवा विद्यार्थियों का सहयोग अपेक्षित है। विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर अश्विनी कुमार व्यास ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को गणना प्रपत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को अपने परिवार के सभी सदस्यों के ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण दिया।
इसके साथ ही ईआरओ कपासन द्वारा उपखण्ड स्तर के 29 राजकीय विद्यालय व 10 निजी विद्यालय के प्रधानाचार्यों की बैठक में कहा कि शिक्षण संस्थान समाज में जागरूकता फैलाने के प्रभावी केंद्र होते हैं। और विद्यार्थी जनसहयोग की भावना के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बैठक में विद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने, नाम जोड़ने एवं आवश्यक सुधार के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर गणना प्रपत्र भरने में सहयोग करने की बात कही तथा सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया में सहभागिता हेतु प्रेरित करें, ताकि अधिकाधिक पात्र युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें। इस दौरान मुकेश कुमार मेरोठा, अरविंद कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार बारेगामा व विमला देवी ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य इरफान अली बुखारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।