views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर के प्राचीन श्री बड़ा बालाजी मंदिर पर शनिवार को विशाल छप्पनभोग एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग ओर अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बड़ा बालाजी सेवा संस्थान बेगूं द्वारा भगवान श्री बड़ा बालाजी को शनिवार सांय 6 बजे महाआरती के पश्चात विशाल छप्पन भोग एवं अन्नकूट का भोग लगाकर श्रद्धालु भक्तों मे छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। छप्पन भोग के प्रसाद के लिये महिलाओ ओर पुरूष श्रद्धालुओं की अलग अलग लाइन बनायी गयी, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पक्तिबद्ध होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। इस हेतु मंदिर कमेटी की ओर से व्यवस्था की गयी जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में मेंडकी महादेव के महंत नन्दकिशोर दास जी महाराज, नूण के गणेशजी के महंत श्री श्री 1008 श्री रामरंगीलादासजी महाराज की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर पंडित अजय शर्मा, सुनील शर्मा, दिनेश सुथार, कमलेश कुमावत, सुरेश सुथार और आशुतोष भट्ट ने भजनों की स्वर लहरियाँ बिखेरी, जिसने भक्तजनों को मंत्रमुंग्ध कर दिया।