views
सीधा सवाल। राशमी। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार राशमी थाने में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह देवल के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय गीत की पंक्तियों के माध्यम से मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा व्यक्त की। इस आयोजन से पूरे परिसर में देशभक्ति और एकता का माहौल बना रहा। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के गौरव, संस्कृति और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र वैष्णव, हेड कांस्टेबल गोपाल अहीर सहित अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित था। इनके अलावा, भाजपा नेता सत्यनारायण सुखवाल, देवेंद्र रेगर, श्याम लाल व्यास, दिनेश सुखवाल, मुकेश गोस्वामी, मुस्लिम समाज सदर कालु खां मेवाती, भेरुलाल जीनगर, संजय जीनगर, भेरूलाल सुथार सहित कई ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।