views
सीधा सवाल। राशमी। थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 650 ग्राम अफीम जप्त कर कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सरिता सिंह,गंगरार पुलिस उपाधीक्षक शिवन्या सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की धर पकड़ एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पहुंनी तिराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान आरणी की ओर से एक कार आती दिखाई दी,जिसको रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस जाप्ते ने कार को रोक लिया। कार में तीन युवक सवार थे,जो पुलिस को देखकर काफी घबरा गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो स्टेरिंग के पास बने बॉक्स में एक प्लास्टिक की थैली मिली। जिसकी तलाशी लेने पर अफीम होना पाया गया। वजन पॉलिथीन सहित 650 ग्राम पाया गया। पुलिस ने अफीम व कार जप्त कर कार सवार आरोपी कपासन थाना अंतर्गत रूपा जी खेड़ा निवासी उदयराम उर्फ उदेराम पुत्र हांसु गाड़री तथा भदेसर थाना अंतर्गत दौतड़ी खेड़ा निवासी मुकेश पुत्र हीरालाल गाडरी व कंथारिया निवासी दिव्यराज पुत्र रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अनुसंधान साड़ास थानाधिकारी आजाद पटेल कर रहे हैं।
कार्यवाही में :- थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल,सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र जाखड़,कांस्टेबल रमेश बिश्नोई,जैसाराम,परमेश्वर शामिल थे। वही विशेष योगदान कांस्टेबल सज्जन सिंह का रहा।