views
सीधा सवाल। राशमी। ग्राहकों को बैंक से जोड़कर उन्हें संतोषप्रद एवं त्वरित सेवाएं प्रदान करना एवं हर ग्राहक को वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता से जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उक्त विचार बैंक ऑफ़ बड़ौदा की भीमगढ़ शाखा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा जोधपुर के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख निखिल मोहन ने व्यक्त किए। बैंक ऑफ़ बड़ोदा भीमगढ़ शाखा प्रबंधक अभिषेक कोली ने बताया कि 3 करोड़ 30 लाख डिपॉजिट एवं 5 करोड़ 72 लाख एडवांसेज से ग्राहकों को जोड़कर 9 करोड़ के बिजनेस के साथ शाखा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के भीलवाड़ा उपमहा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख डॉ राजेश भाकर ने कहा कि शाखा खुलने से भीमगढ़ के अलावा आसपास के गावों के लोगों को बेहतरीन बैंक सेवा से जुड़ने का मौका मिलेगा। युवाओं,महिलाओं,वरिष्ठ जनों,पेंशनर्स,किसानों को केसीसी एवं उद्यमियों को ऋण सुविधा के अवसर प्राप्त होंगे एवं डिपॉजिट के लिए बैंक से अच्छी सेवाएं मिलेगी। क्षेत्र के विकास में बैंक अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। इस अवसर पर ग्रामीण बालू राम सुथार,किशन लाल व्यास,रूपलाल पुर्बिया, नर्बदा शंकर व्यास,रामलाल सुथार ने भी विचार व्यक्त कीए। इससे पूर्व शाखा प्रबंधक अभिषेक कोली,कट्स के मदन गिरी गोस्वामी एवं भगवान लाल तेली ने पुष्प गूंज देकर एवं सपा बंधवाकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा सेंथी के संदीप भालोठिया ने किया। आभार बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा भीमगढ़ के कपिल ने प्रकट किया।