views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना क्षेत्र के कस्बा बिछोर के एक मकान में 08 नवम्बर को हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पारसोली थाना पुलिस ने घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बिछोर कस्बे में 08 नवम्बर को लालुराम पुत्र देवाजी कुमावत के मकान के मेन गेट व अन्य दो कमरों के ताले तोड़ 37500/- रूपये नगद व चाँदी के पायजेब 250 ग्राम के व आधा तोला वजन सोने के टोप्स अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई भवानी सिंह के जिम्मे की गई।
कस्बा बिछोर में हुई उक्त चोरी की वारदात को ट्रेस आउट करने हेतु एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव के सुपरविजन में एएसआई भवानी सिंह, कानि सोनाराम, रघुवीर, जितेन्द्र, शीशराम, मनोज द्वारा तकनीकी साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज अवलोकन तथा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर वारदात का खुलासा करते हुए शेनुर खान पुत्र लाला उर्फ लाल खान पठान उम्र 35 साल निवासी नई आबादी सतखण्डा थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ एवं उसके साथियों को चिन्हित किया गया। टीम द्वारा भरसक प्रयास कर शनिवार को आरोपी शेनुर खान को डिटेन किया गया। आरोपी शेनुर खान को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। अभियुक्त से चोरी किये गए माल मशरुका की बरामदगी हेतु पूछताछ जारी है।