63
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। आर्य समाज प्रधान रविंद्र साहू ने बताया की आज 17 नवम्बर आर्य समाज का सार्ध शताब्दी समारोह मानव सेवा को समर्पित 150 वर्ष सायं 4:00 बजे से शांति नगर स्थित आर्य समाज में अग्निहोत्र परिवार सम्मान समारोह एवं सत्यार्थ प्रकाश स्तम्भ व आर्य समाज अतिथि कक्ष उद्घाटन विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला प्रमुख गब्बर अहीर के मुख्य आतिथ्य में होगा।
1857 की क्रांति के प्रेरक नारी एवं दलितोद्धारक ऋषि दयानंद सरस्वती जी द्वारा सन् 1875 में भारत की स्वतंत्रता एवं वेद शास्त्र ,पंच महायज्ञ, सोलह संस्कार को माध्यम बना प्राणी मात्र के कल्याण की भावना से स्थापित आर्य समाज को 150 वर्ष पूर्ण होने की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रवासी आमंत्रित है।