views
सीधा सवाल। राशमी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा राशमी की महिला संवर्ग की बैठक का आयोजन रविवार को पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर,भाजपा नेत्री बृजलता सुखवाल एवं संघ के जिला पर्यवेक्षक भंवर सिंह के आथित्य में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन राशमी में हुआ। प्रथम सत्र में डॉ कविता अहीर ने अबक्का रानी के जीवन परिचय एवं वर्तमान में महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में बताया
द्वितीय सत्र में शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की पृष्ठ भूमि एवं वर्तमान में संघ के कार्यों के बारे में जिला उपसभाध्यक्ष उदयलाल अहीर, जिला शिक्षक सदस्य विकास आचार्य , सायरी कुमावत ने प्रकाश डाला एवं शिक्षक संघ से सभी मातृशक्ति को जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
तृतीय सत्र में सायरी कुमावत ने शिक्षकों एवं शिक्षकों को विद्यालय में आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। जिसका जिला पर्यवेक्षक ने कुछ समस्याओं का समाधान एवं कुछ समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाकर जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुखसुशीला जीनगर ने महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी, महिला सशक्तिकरण, आज के समय में महिलाओं की बढ़ती महता एवं विद्यालय में बच्चों के प्रति सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आशा जैन, सुशीला सनाढ्य, कैलाश सेन, सजना सुखवाल , झमकू जाट,सोनिका,चंचल काबरा,शबनम, पुष्पा सुखवाल,मनीषा सुखवाल, सीमा खटीक,उगमी सालवी सहित उप शाखाओं महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रही ।
अंत में शिक्षक संघ उप शाखा अध्यक्ष राम चंद्र खटीक, मंत्री गौरी शंकर बैरवा, कोषाध्यक्ष शिव लाल अहीर ने सभी अतिथियों एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया।