441
views
views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के सांखली में गुरुवार को गोवंश पर हमला करने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रविवार को मामला थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से पिंटू जैन ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार को गांव के बाहर खेत की ओर चर रहे गोवंश पर अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे गोवंश गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस एवं पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोवंश को गौशाला भेजा गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गोपाल अहीर को सौंपी गई।