views
सीधा सवाल। कपासन। कीर समाज शनि महाराज चौकला की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार शाम को आयोजित हुई। इस बैठक में समाज की वीरांगना मां पुरीबाई की 314वीं जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में तय किया गया कि मां पुरीबाई की जयंती के अवसर पर 10 दिसंबर को एक भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली शनि महाराज से शुरू होकर कपासन तक आएगी। इसके अतिरिक्त, कपासन स्थित कीर समाज छात्रावास परिसर में मां पुरीबाई के प्रतीक स्मारक पर ध्वजा फहराई जाएगी।बैठक की अध्यक्षता कपासन के तहसील अध्यक्ष शोभा लाल कीर ने की। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज कीर ने दस दिसंबर को मां पुरीबाई का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।इस अवसर पर रुपाखेड़ी सरपंच प्रशासक लक्ष्मण कीर, रामचंद्र कीर जूनाकीरखेड़ा, नारायण कीर, नन्दराम कीर, बगदीराम कीर, भंवर लाल कीर, रामचंद्र कीर ताराखेड़ी, भेरूलाल कीर रोलिया, भदेसर तहसील कोषाध्यक्ष कालुराम कीर, रतन लाल कास्यां कला, सत्य नारायण कीर, राजमल कीर, करण कीर, भेरुलाल कीर ताराखेड़ी, राजु लाल और श्रवण कीर सहित कई लोग उपस्थित रहे।