views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के विभिन्न थानान्तर्गत शिवसेना की ओर से पिछले एक माह के दौरान 10 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
इनमें चित्तौड़गढ़ सदर थानान्तर्गत 3 पुरुषों, चन्देरिया थानान्तर्गत 2 पुरुषों, शहर कोतवाली थानान्तर्गत एक पुरुष, जीआरपी थानान्तर्गत एक पुरुष, गंगरार थानान्तर्गत एक बुजुर्ग महिला, बेगूं थानान्तर्गत एक युवक की बीमारी तथा हादसों में मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा सभी शवों की शिनाख्ती के प्रयास किये गये। शिनाख्ती नहीं होने पर शिव सेना जिला प्रमुख गोपाल वेद को मौके पर बुलाकर अंतिम संस्कार के लिए शव सुपुर्द किये गये जिनका बाद में सिटी मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं एक बुजुर्ग महिला की अकस्मात् मृत्यु होने व पुलिस जांच पड़ताल में शिनाख्त होने के बावजूद परिजनों द्वारा सक्षम नहीं होने पर शिवसेना द्वारा अन्य शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश नुवाल, पूर्व अध्यक्ष नवीन वर्डिया, सचिव बृजेश मोदानी, इनरव्हील क्लब की ऋतु भोजवानी, पार्षद अनिल ईनाणी, आनंदीलाल जैन, राजेश ईनाणी, महेश रावत, मातेश्वरी गो कृपा के पुष्कर नराणिया, व्यवसायी अनुराग जिन्दल, मातेश्वरी सेवा संस्था के भेरूलाल शर्मा, गोटू बंजारा, विकास सेनी, शिवलाल माली, कालुलाल मीणा, इस्माइल भाई, किशन ओड़, दुर्गेश ओड़ आदि मौजूद रहे।