views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 3 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 41 किलो अवैध अफिम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के अंतर्गत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. के निर्देश पर उप निरीक्षक सुरेश चन्द, एएसआई सुन्दरपाल, कानि. दयाराम, धर्मचन्द, कपिल व ओपिला राम द्वारा सांकरिया पुलिया के पास नाकाबन्दी की गई। इसी दोरान एक स्विफ्ट कार को रुकवाकर कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 3 प्लास्टिक के काले रंग के कटटो मे 41 किलो अवैध अफिम डोडा चूरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व स्विफ्ट कार को जब्त कर कार चालक 26 वर्षीय विकास पुत्र हनुमानाराम उर्फ हडमानराम निवासी नेवाई थाना पंचपदरा जिला बालोतरा को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।