546
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
दशहरा मैदान स्थित ढाबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक उत्साहपूर्वक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्यारचंद सेन एवं जिला मंत्री भरत पालीवाल ने की। कार्यक्रम में प्रान्त सह प्रचार प्रमुख अनील चतुर्वेदी और विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी ने बताया कि बैठक का शुभारंभ परिषद की आचार पद्धति के साथ जिला गौ सेवा प्रमुख सुनील वाथरा द्वारा किया गया। इसके बाद अतिथियों ने भगवान श्रीराम एवं मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दिलीप जायसवाल ने अतिथियों का परिचय कराया। बैठक में जिला मंत्री भरत पालीवाल ने परिषद की स्थापना से लेकर अब तक की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने साप्ताहिक सत्संग को मजबूती देने, युवा शक्ति को अधिक संख्या में संगठन से जोड़ने तथा ग्राम स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया। प्रान्त सह प्रचार प्रमुख अनील चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में धर्म रक्षा निधि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2026 तक एकत्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने संगठन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों को उत्साहपूर्वक आयोजित करने की अपील की। बैठक का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर पूर्व विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, जिला सेवा प्रमुख सुरेश कुदाल, जिला विधि प्रमुख सत्यमेव सेठिया, जिला कोषाध्यक्ष यशवंत कुमावत, जिला सहसंयोजक लक्ष्मण सोनी मातृशक्ति प्रांत सह संयोजीका सुमित्रा जाट, मातृशक्ति जिला सह संयोजीका हेमलता लढ़्ढा, नगर अध्यक्ष विजय आगार, नगर मंत्री रजनीश गोठवाल नगर संयोजक शुभम शर्मा सहसंयोजक प्रदीप लखारा ग्रामीण प्रखंड सहमंत्री विनोद पुष्करणा समरसता प्रमुख प्रेमचंद धाकड़, प्रखंड संयोजक बलवीर सिंह चंचल आमेटा, प्रवीण मेनारिया रोहित कुमावत अंजना धाकड़ भगवती रावत रत्ना वर्मा मीना राठौर सहित अन्य दायित्ववान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।