861
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राज्य सरकार द्वारा बजट में स्वीकृत उप परिवहन कार्यालय, निम्बाहेड़ा का शुभारंभ 18 नवम्बर 2025, मंगलवार को आयोजित होगा। इस महत्वपूर्ण सुविधा के प्रारंभ से क्षेत्रवासियों को परिवहन संबंधी कार्यों के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा तथा स्थानीय स्तर पर ही सभी सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निम्बाहेड़ा एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी शिरकत करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 2 बजे, ट्रांसपोर्ट नगर, जेके तिराहा, निम्बाहेड़ा में आयोजित किया जाएगा।
स्थानीयजन में इस कार्यालय के प्रारंभ को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, इसके शुरू होने से लाइसेंस, वाहन पंजीयन, कर जमा सहित कई परिवहन सेवाएँ सरल एवं सुगम होंगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा आमजन के साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहेंगे।