views
सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट का गठन किया। इस अवसर पर विधिक क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक सेवा देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया और ट्रस्ट के टिकट का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के महंत अनुज दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी थे, जबकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश श्रीमाली ने अध्यक्षता की।विशिष्ट अतिथियों में एडीजे डॉ. महेंद्र सोलंकी, एसीजेएम निष्ठा पांडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलम नाहर, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य रतन सिंह, पूर्व प्रधान मोहब्बत सिंह राठौड़, नगर पालिका अध्यक्ष मंजूदेवी सोनी, उपाध्यक्ष ऐजाज अली, पूर्व विधायक बद्री लाल जाट एवं उपखंड अधिकारी राजीव सुहालका शामिल थे।अतिथियों ने कपासन अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट के गठन की घोषणा की और इसके टिकट का विमोचन किया।इसके बाद चालीस सालों से अधिक समय से विधिक कार्य में सेवा दे रहे नौ वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें दुर्गा शंकर दाधीच, गोविंद सिंह सिरोया, बालेन्द्र कोठारी, सत्य नारायण उपाध्याय, कृष्ण चंद तुलछिया, बंशी लाल लड्डा, चंद्र सिंह भंडारी, रूप सिंह राणावत और रामेश्वर लाल झवर शामिल थे।इससे पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सांसद और विधायक से न्यायालय परिसर में आरएए का कैंप कोर्ट शुरू करवाने, एडीएम कार्यालय मुख्यालय कपासन करने, कोर्ट परिसर में अधिवक्ता चेंबर बढ़ाने, ई लाइब्रेरी में सुविधा उपलब्ध करवाने, जेल से स्टेशन तक के मार्ग को विक्रमादित्य रोड नाम देने, सिविल क्वार्टर बनवाने और कोर्ट से लगी जमीन को न्यायालय के लिए आवंटित करने जैसी मांगें रखीं।इस अवसर पर सांवलिया बार एसोसिएशन अध्यक्ष केसर सिंह, राशमी अध्यक्ष भेरू लाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष पंकज सिरोया, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विकास बारेगामा सहित कई जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के अधिवक्ता और गणमान्य लोग उपस्थित थे। भामाशाह डालचंद जाट और भेरू लाल जाट के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुरेश शर्मा ने किया।जबकि आभार सचिव ठाकुर प्रसाद व्यास ने व्यक्त किया।