views
सीधा सवाल। बिनोता। निंबाहेड़ा विस-170 के बीएलओ-पर्यवेक्षकों की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अन्तर्गत प्रगति-समीक्षा की जानकारी रिपोर्ट बिनोता सेक्टर के पर्यवेक्षक एंव बीएलओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट पेश की।
पर्यवेक्षक देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि निंबाहेड़ा विधानसभा के बिनोता सेक्टर की बिनोता ,भगवान पूरा मिंडाना ग्राम पंचायत के कुल 9582 मतदाताओ में से मंगलवार तक करीब 4475 मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र पुनः प्राप्त कर अपलोड कर दिए गए हैं।
इस कार्य के लिए बिनोता ग्राम पंचायत में बीएलओ तिलक मुणेत ,इंदरमल कुमावत ,गोपाल कुमावत,गौरीशंकर कुमावत सहायक बीएलओ दिलीप कुमावत, राजेंद्र वैष्णव, कैलाश जटिया ,बापूलाल मीणा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी सेन चंदा मुणेत कुसुम वसिटा और सूरज वैष्णव भगवानपुरा ग्राम पंचायत के बीएलओ संतोष बगड़,देवी लाल जटिया ,दशरथ सिंह शक्तावत, मिंडाना ग्राम पंचायत के तीन बूथ पर कन्हैया लाल मेनारिया,,राजमल,कुमावत, ओंकार लाल कुमावत द्वारा कार्य किया जा रह हैं। प्रगति समीक्षा में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली द्वारा परिगणना प्रपत्रों वितरण संगृहण के साथ ही आमजन से अपील की है कि बीएलओ द्वारा घर-घर आकर गणना प्रपत्रों को संग्रहण करने का कार्य किया जा रहा हैं। केवल अपना नवीनतम रंगीन फोटो तैयार रखना होगा। यदि किसी मतदाता को गणना
प्रपत्र नहीं मिला हैं तो अपने बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निर्वाचन कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता हैं। गणना प्रपत्र के साथ किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता अभी नहीं हैं। यदि नाम पूर्व की 2002 की मतदाता सूची में नहीं मिल रहा हैं तो आपके रिश्तेदार के नाम के विवरण के साथ गणना प्रपत्र भरा जा सकता हैं।