views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल द्वारा राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिशु, बालक-बालिका 13 उपस्थित पाये गयेे। निरीक्षण के दौरान सचिव ने राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह में बालकों से वार्तालाप कर वहां की व्यवस्थाओं एवं दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। खाना, साफ-सफाई, पीने के लिए स्वच्छ पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया जो उचित पाई गईं। सचिव सुनील कुमार गोयल द्वारा विधि से संघर्षरत् बालकों को जमानत आवेदन लगवाने हेतु भी निर्देशित किया तथा बच्चों को अच्छी पुस्तके पढ़ने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता भारती गहलोत, संदीप सेठिया, अधीक्षक चंद्रप्रकाश जीनगर और सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारीगण उपस्थित थे।