views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर के गणगौर वाटिका में सोमवार शाम 7 बजे श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक श्याम भजनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे। जानकारी के अनुसार खाटूधाम में भव्य गुरुकुल की स्थापना के लक्ष्य को लेकर 17 नवंबर से 23 नवंबर तक "मेवाड़ मे मोर्वीनन्दन" शीर्षक से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी के तहत सोमवार शाम 7 बजे गणगौर वाटिका में श्री सांवलिया सेठ मंदिर के मुख्य पुजारी कमलेश महाराज के आशीर्वाद के साथ श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भजन प्रवाहक कुमार गिरिराज शरण जयपुर, (सनातन धर्म प्रचारक / राष्ट्रीय नोबल पुरुस्कार से सम्मानित) और उनकी टीम, भजन गायक तिलकेश सुथार ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर भाव विभोर श्याम प्रेमियों ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में खाटूश्याम की आकर्षक झांकी सजाकर छप्पन भोग लगाया गया, जहां महाआरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मदनलाल नोसलिया, सतीश खेमका सीए दीपक कुमार अग्रवाल, सूर्य प्रकाश जी वत्स, एडवोकेट विजय भारद्वाज, बद्री लाल जाट, राजेंद्र व्यास, विशाल खेमका, सौरभ उपाध्याय, मनीष ओड़, नवीन छीपा, विनोद जाट, जगदीश कुमावत, दिनेश कुमावत, कमलेश कुमावत, कोमल शर्मा, तरुण सैनी, राजदीप सोनी, देवेंद्र सोलंकी, चन्द्रप्रकाश सेन, देवांग पंचोली सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे। विदित है कि खाटूधाम में भव्य गुरुकुल की स्थापना के लक्ष्य को लेकर 17 नवंबर से 23 नवंबर तक "मेवाड़ मे मोर्वीनन्दन" शीर्षक से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन 18 नवंबर को हमीरगढ़, 19 नवंबर को कपासन, 20 नवम्बर को भूपालसागर, 21 नवम्बर को भीलवाडा, 22 नवम्बर को निम्बाहेडा, एवं समापन 23 नवम्बर रविवार को चित्तौडगढ की पावन धरा पर होगा।