231
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। मौसम का मिजाज सर्द होने से खेतों में सरसों की फसल लहलहाने लगी है। रबी के सीजन में सबसे पहले बुवाई होने से सरसों पौधों में फल खिलने से खेतों ने पीली चुनरिया ओढ़ ली है। शुरुआती दौर के बुवाई वाले खेतों में पीले फूलों की बहार ने किसानों के चेहरों में सरसों की अच्छी पैदावार की उम्मीद के मुस्कान बिखेर दी है।
गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड व ओस की नमी से सरसों की फसल पर खिले फूलों से धरती पीली चुनरिया ओढ़े नजर आ रही हैं, तो गेहूं की फसल भी लहलहाने लगी हैं। अब किसान अधिक पैदावार को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।