views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के बस स्टैंड क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। निंबाहेड़ा–बड़ीसादड़ी मार्ग पर स्थित बिनोता बस स्टैंड से तलाई तक दुकानों के बाहर खड़े दुपहिया–चारपहिया वाहन और सड़क पर फैले सब्जी थैले लगातार रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन लगने वाले जाम से वाहन चालक, राहगीर और दुकानदार सभी मुश्किल में हैं। बड़े ट्रेलर, डंपर और ट्रैक्टर माल भरकर जब इस मार्ग से गुजरते हैं, तो बस स्टैंड और मंदिर के मोड़ पर जगह कम होने से जाम की स्थिति और गंभीर हो जाती है।
पुराने बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते में भी दुकानों के बाहर अवैध कब्जे और वाहनों की पार्किंग से सड़क संकरी पड़ गई है। इससे अक्सर लंबी वाहनों की लाइन लग जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में प्रशासक नियुक्त होने के बाद से अतिक्रमण करने वालों के हौसले और बढ़ गए हैं। पंचायत और पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत से मांग की है कि बस स्टैंड क्षेत्र और मुख्य मार्ग पर खड़े रहने वाले वाहनों तथा अतिक्रमण के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके।