399
views
views
सीधा सवाल। कपासन।।क्षेत्र के निकटवर्ती प्रमुख एवं प्रसिद्ध शनि धाम श्री शनि महाराज आली में चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में दर्शन किए। निर्धारित परंपरा के अनुसार चतुर्दशी पर खोले गए श्रद्धा पत्रों से कुल चौदह लाख इक्कतीस हजार नो सो तीस रूपये की राशि प्राप्त हुई। कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि चतुर्दशी के अवसर पर मुख्य मंदिर,नवग्रह मंदिर और तेल कुंड पर लगे श्रद्धा पात्रों को खोला गया।उसके उपरांत सभी पात्रों की राशि सभा कक्ष में लाई गई। जहा कमेटी सदस्य और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गिनती की गई। कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह जानकारी दी की श्रद्धा पात्रों से प्राप्त यह संपूर्ण राशि यात्रियों की सुविधा एवं तीर्थ स्थल के विकास में उपयोग की जाएगी।