357
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राउप्रावि गाड़ी लौहार में गुरूवार को भामाशाहों द्वारा पानी की बोतल, मौजे व नोटबुक आदि सामग्री का वितरण किया गया।
गुरूवार को राउप्रावि गाड़ी लौहार में भामाशाह मंजु लड्ढा, रंजना भण्डारी, स्नेहलता ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा क्रमशः 150-150 नोट बुक, मौजे व पानी की बोतल वितरित की। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक नौसर जाट ने समस्त भामाशाहों का उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया और स्वागत उद्बोधन दिया।
इस दौरान यूसीईईओ राकेश शर्मा, अनवार अहमद, सरोज चौधरी, अर्चना शर्मा, कुक कम हेल्पर झमकु बाई आदि उपस्थित रहे। संचालन पारस कुमार टेलर ने किया।