views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के प्रसिद्ध खेड़ापति बाला जी मंदिर के दान पात्र को बालाजी सेवा समिति एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के बाद खोला गया। मंदिर के पुजारी लक्ष्मी लाल वैष्णव ने विधिविधान से पूजा की, जिसके बाद दान पात्र से कुल 64,168 रुपए नगद प्राप्त हुए।
राशि की गणना के बाद कमेटी सदस्यों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह शक्तावत, भाजपा जिला मंत्री शौकीन चपलोत मुख्य अतिथि तथा जनपद प्रकाश अन्यवदा की अध्यक्षता में हुई। साथ ही प्रकाश मुनेत भी विशिष्ट अतिथि रहे।
बैठक में मंदिर परिसर में कराए गए इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का अवलोकन किया गया तथा परिसर में शेष अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन अतिथियों द्वारा दिया गया। इस दौरान कमेटी के महेश प्रजापत और प्रकाश माली द्वारा एक वर्ष का आय-व्यय लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया।
भंडार से राशि गणना के दौरान पृथ्वी राज टांक, जगदीश सुथार, महेश प्रजापत, भगवती लाल कुमावत, हरिओम आचार्य, किशन कुमावत, मुकेश सुथार, सत्यनारायण सोनी, रामलाल कुमावत, गौरीशंकर पडिहार, कपिल टांक, रामचंद्र सुथार, रानी आचार्य, महिपाल सिंह राठौड़, मनोहर लाल गर्ग, ऋतिक जटिया, अनिल नगरिया, भेरू माली सहित सदस्य मौजूद रहे।
पूजा-अर्चना के बाद बालाजी महाराज को प्रसाद का भोग लगाया गया तथा सामूहिक भोजन परसादी का भी आयोजन किया गया।