views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। गंभीरी मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत रबी सीजन 2025 हेतु सिंचाई कार्य की शुरुआत आज से औपचारिक रूप से हो गई। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता प्रहलाद जाट ने बताया कि जल वितरण समिति की बैठक दिनांक 19 नवंबर 2025 में लिए गए निर्णय की अनुपालना में गंभीरी बांध की दायी मुख्य नहर आज प्रातः 08:15 बजे विधिवत पूजापाठ कर खोल दी गई।
विभाग के कनिष्ठ अभियंता नीरज एवं आदिश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में बायी मुख्य नहर 28 नवंबर 2025 को खोली जाएगी। दोनों नहरें 25 दिन की अवधि के लिए संचालित रहेंगी।
नहर संचालन के शुभारंभ अवसर पर जल वितरण समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री मधुसूदन पालीवाल, मिट्ठू लाल धाकड़, विभागीय कार्मिक, मोहन लाल पाटीदार, रामचंद्र प्रजापत, प्रभुलाल नायक, रामलाल तेली, नंदलाल जी नायक, शांति लाल मेघवाल सहित अनेक किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।