views
राज्य स्तरीय टीम चयन के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का होगा मुकाबला
सीधा सवाल। मंडफिया। सांवलिया जी में 23 नवंबर को प्रातः 9 बजे से जिला स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता व चयन प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन चित्तौड़गढ़ जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में किया जाएगा। जिला कबड्डी संघ सचिव के अनुसार बालक वर्ग 75 किलोग्राम तक वजन वाले खिलाड़ी, जन्म तिथि 17-01-2006 के बाद के पात्र, बालिका वर्ग 65 किलोग्राम तक वजन वाली खिलाड़ी, जन्म तिथि 27-12-2005 के बाद की पात्र। प्रतियोगिता में केवल चित्तौड़गढ़ जिले के मूल निवासी खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे खिलाड़ियों को सभी दस्तावेज प्रतियोगिता स्थल पर संघ सचिव को उपलब्ध करवाने होंगे। प्रतियोगिता में चयनित बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें 7 से 11 दिसंबर 2025 तक दौसा जिले के राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित होने वाली 51वीं राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।