views
सीधा सवाल। कपासन।।क्षेत्र के निकटवर्ती गांव तस्वारिया में सामाजिक कार्यक्रम में दो पक्षों में हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। जिसमें महीला सहित 3 जने घायल हो गए । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे एक महिला सहित तीन जनों को लहुलुहान हालत में कपासन उप जिला अस्पताल की इमरजेंसी ईकाई में लेकर पहुंचे। सूचना पर कपासन थाना पुलिस से 112 सेवा व एएसआई उदय लाल मय जाप्ता उपजिला अस्पताल पहुंचे। बताया गया कि कपासन थाना क्षेत्र के गांव तस्वारिया में माता जी स्थानक पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुई आपसी कहासुनी के दौरान दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये।तथा एक दूसरे पर लकड़ियों से हमलावर हो गये। घटना में एक पक्ष के शंभू लाल पिता भंवर लाल तथा दूसरे पक्ष से प्रेमचंद पिता बाबू लाल व उसकी पत्नी सरदारी को गंभीर चोटें पहुंची है। तीनों ही घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।तीनों घायलो का उपचार संचालित है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।