views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। उप राष्ट्रीय पल्र्स पोलियो दिवस के अवसर पर चिकारड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ग्राम पंचायत चिकारड़ा सहित 25 बूथ बनाए गए । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी डॉक्टर येतेंद्र बुढ़ानिया ने बताया कि चिकारड़ा सेक्टर पर कुल 25 बूथ बनाए गए जिसमे से चिकारड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 3 बूथ बनाए गए । जिसमे मुख्य बूथ सांवलियाजी बस स्टैंड पर बनाया गया । इस बूथ पर सांवलिया जी जाने वाले यात्रियों के बालकों को भी पोलियो की खुराक पिलाई गई। बच्चों को लुभाने के लिए चॉकलेट टाफी का वितरण भी किया गया । रविवार को बूथ स्तर पर लगभग 80 प्रतिसत अचीवमेंट किया गया । 20% अचीवमेंट दो दिनों में घर-घर जाकर पिलाने में कर लिया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम को 3 सुपर वाइजर द्वारा मेंटेन किया गया। विशेष सहयोग करने में शंकर लाल लखारा DEO, नरेंद्र मेनारिया LA, नारायण डांगी CHO व LHV राधा थी। चिकारड़ा बूथ पर अनीता कुंवर, निर्मला पुरबिया, मंजू मेघवाल, बीना गर्ग ,रेखा सेन ,मोहिनी शर्मा, देवंतरी लखारा, देवंतरी मोची, मंजू खंडेलवाल ने अपनी सेवाएं दी । सोमवार से 2 दिन लगातार घर घर जा कर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।