315
views
views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन के पीएम श्री गवर्नमेंट महाराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों ने रविवार को चुनाव आयोग के राष्ट्रीय कार्यक्रम विशेष गहन पुनरीक्षण एस आई आर के तहत घर घर जाकर मतदाताओं के आवेदन भरवाए। यह काम मतदाताओं को जागरूक करने और उनके पंजीकरण में सहायता करने के उद्देश्य से किया गया।प्रधानाचार्य यशवंत जागेटीया ने बताया कि यह जागरूकता अभियान कपासन नगर पालिका के वार्ड नंबर 20, 24 और 25 में चलाया गया। शिक्षकों ने मतदाताओं से सीधे संपर्क कर उनके आवेदन मौके पर ही भरवाए, जिससे प्रक्रिया आसान हो गई।इस अभियान में बीएलओ सुपरवाइजर शंकर लाल सेन, बीएलओ दिलीप सोनी, सुरेश माली और रमेश सिंह ने सक्रिय सहयोग किया। उनके साथ उप प्रधानाचार्य इरफान अली, अध्यापक राजेश बुनकर, राज कुमार मीना और शंकर लाल पिलानिया ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।