views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में भक्त अपने आराध्य को बिजनेस पार्टनर तो बनाते ही हैं, मनोकामनाएं पूरी होने पर सोने और चांदी से बनी भेंट भी चढ़ाते हैं। ऐसे ही एक भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर सोने से बनी बांदनवार चढ़ाई है। भगवान सांवलियाजी मंदिर में गर्भ गृह के बाहर रविवार को बांदनवार लगाई गई। यह बांदनवार ढाई किलो वजनी चांदी की है और 250 ग्राम सोने की परत चढ़ाई है।
चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित वैश्विक आस्था के केंद्र श्री सांवलियाजी मंदिर भक्तों की मनोकामना को पूरी करते हैं। हर माह भगवान के खोले जाने वाले भंडार ने करोड़ों रुपए की नकदी के अलावा सोने एवं चांदी के आभूषण निकलते हैं। भक्त भगवान को बिजनेस पार्टनर भी बनाते हैं। भक्त अपने मुनाफे में से नकद चढ़ावा भगवान को चढ़ाते हैं। इतना ही नहीं मनोकामनाएं पूरी होने पर भक्त कई तरह की वस्तुएं भी चढ़ाते हैं। ऐसे ही एक भक्त ने रविवार को बांदनवार चढ़ाई। चित्तौड़गढ़ के निकट धनेत कला निवासी भारत जोशी की और से यह भेंट चढ़ाई गई। अपने मित्र के साथ जोशी रविवार को मंदिर पहुंचे। यहां राजभोग आरती के बाद भगवान सांवलियाजी मंदिर में गर्भगृह के बाहर बांदनवार लगाई। इससे पहले मंदिर के भेंट कक्ष में सूचना देकर रसीद कटवाई गई। मंदिर में पहले गर्भगृह के यहां बांदनवार लगी थी लेकिन सोने के नहीं थी।